देवघर, नवम्बर 11 -- देवघर,प्रतिनिधि। रिखिया देवघर स्थित सिन्हा इंटरनेशनल स्कूल को सीबीएसई नई दिल्ली द्वारा कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं (साईंस, कॉमर्स एवं आर्ट्स) की मान्यता मिल गई है। सीबीएसई नई दिल्ली द्वारा 29 अक्टूबर 2025 को जारी की गई पत्रांक संख्या सीबीएसई /3430287/सीएन-00082-2627/2026-27 में सिन्हा इंटरनेशनल स्कूल देवघर को सीबीएसई एएफएफ. कोड 3430287 निर्गत कर मान्यता दी गई। यह विद्यालय पूर्व में माउंट लिटेरा जी स्कूल के नाम से शिवम एजुकेशनल सोसाइटी अन्तर्गत संचालित हो रहा था। माउंट लिटेरा एजुकेशनल सोसाइटी के सभी सदस्यों द्वारा माउंट लिटेरा जी स्कूल देवघर विद्यालय के नाम को परिवर्तित कर सिन्हा इंटरनेशनल स्कूल देवघर करने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया। इसी क्रम में शिवम एजुकेशनल सोसाइटी अन्तर्गत सिन्हा इंटरनेशनल स्कूल ग्रुप का गठन किया...