बागपत, दिसम्बर 31 -- पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं भाजपा नेता डॉ संजीव बालियान आज बागपत पहुंचे, जहां उन्होंने जनप्रतिनिधियों के साथ एक मैत्री क्रिकेट मैच में हिस्सा लिया। यह आयोजन बड़ौत के दलीप विहार स्थित एक क्रिकेट एकेडमी में किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य खेल के माध्यम से युवाओं को सकारात्मक संदेश देना रहा। डॉ संजीव बालियान ने इस दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है और आज की युवा पीढ़ी तेजी से मोबाइल और डिजिटल दुनिया में सिमटती जा रही है, जिससे वे खेल के मैदानों से दूर हो रहे हैं। ऐसे में जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वयं मैदान में उतरकर खेलने से युवाओं को प्रेरणा मिलेगी और खेल के प्रति दोबारा आकर्षण बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि इस पहल की शुरुआत पहले मुजफ्फरनगर से की गई थी और अब उसी क्रम में मुजफ्फरनगर और बागपत क...