छपरा, मार्च 2 -- हिंदुस्तान फॉलोअप जलालपुर, एक प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मकनपुरा गांव के पास शुक्रवार की रात में दो युवकों की गोली मार कर हत्या करने के मामले में पुलिस को अब तक खास सफलता नहीं मिल सकी है। हालांकि हत्या के कारणों का खुलासा करने और अपराधियों तक पहुंचने व गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार अनुसंधान में लगी हुई है। मालूम हो कि शुक्रवार की रात में करीब एक बजे मशरक के कवलपुरा निवासी दो युवकों ईद मोहम्मद के पुत्र फारुक तथा सकरीद मोहम्मद का पुत्र असरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने एसआईटी टीम का गठन किया है व फॉरेंसिंक जांच टीम ने ब्लड का सैंपल लिया है। पुलिस इस हत्याकांड के आरोपियों तक पहुंचने के लिए मृतकों के मोबाइल का सीडीआर भी खंगाल रही है। पुलिस का मानना है कि मृतकों के मोबाइल से इस हत्याका...