नई दिल्ली, जुलाई 31 -- भीमताल में निजी विश्वविद्यालय के हॉस्टल में बीसीए छात्रा का शव मिलने के मामले में कई सवाल खड़े हो रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर छात्रा ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया। इस मामले में छात्रा का मोबाइल अहम साबित हो सकता है। छात्रा के कमरे से बरामद मोबाइल में फिलहाल लॉक लगा है। परिजनों के पहुंचने पर उनकी उपस्थिति में मोबाइल खोला जाएगा, इससे मौत के कारण स्पष्ट हो सकते हैं। पुलिस ने हॉस्टल के जिस कमरे में घटना हुई, उसे सील कर दिया गया है। विश्वविद्यालय के शिक्षकों से मिली जानकारी के अनुसार, वाश्वी समेत तीन छात्राएं हॉस्टल के कमरे में रह रही थीं। बुधवार को जब उसकी दोनों रूम मेट कक्षा में पढ़ने गईं, उसी बीच में वाश्वी ने फंदा लगा लिया। पुलिस की मानें तो मामला आत्महत्या का लग रहा है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर ऐ...