जौनपुर, मार्च 19 -- नौपेड़वा। बक्शा पुलिस ने बीते रविवार को थाना क्षेत्र के उटरुकला गांव के पास से मोबाइल और रुपये छीनने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से मोबाइल और 2800 रुपये नकद बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष लक्ष्मण विक्रम सिंह ने बताया कि उक्त गांव में निर्माणाधीन पानी टंकी के पास मौजूद कर्मी फतेहगढ़ जनपद निवासी अमन निषाद से बदमाश मोबाइल व तीन हजार रुपया छीन फरार हो गए थे। पुलिस मुकदमा दर्ज कर विवेचना कर रही थी। मंगलवार को उपनिरीक्षक रणजीत कुमार ने आरोपी लवकुश यादव निवासी लखेसर एवं अवनीश यादव निवासी हरिराम पुर थाना सिकरारा को गिरफ्तार करके उनके पास से मोबाइल व 2800 रुपया नगद बरामद किया। दोनों का चालन कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...