आजमगढ़, जनवरी 8 -- आजमगढ़, संवाददाता। शहर के मातवरगंज स्थित मोबाइल के शोरूम से बुधवार की रात लाखों के स्मार्टफोन और टैबलेट चोरी हो गए। चोर छत के रास्ते दुकान में घुसे थे। गुरुवार को दुकान खुलने पर घटना की जानकारी हुई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। शहर के कुर्मी टाला निवासी मनोज की मातवरगंज-लालडिग्गी रोड पर मोाबइल का शोरूम है। जिसमें विभिन्न कंपनियों के स्मार्टफोन और टैबलेट बेचने के लिए रखे थे। बुधवार की रात वे दुकान बंदकर घर चले गए। रात में अज्ञात चोर छत के रास्ते सीढ़ी से होते हुए मकान में घुस गए। दुकान के पीछे लगा दरवाजे को तोड़कर दुकान में घुस गए। करीब तीन-चार लाख रुपये के स्मार्ट मोबाइल फोन, टैबलेट लेकर फरार हो गए। गुरुवार की सुबह 11 बजे घटना की जानकारी हुई। मनोज ने घटना की सूचना डायल 112 पर दी। शहर मे चोरी की सूचन मिलने पर ...