कानपुर, नवम्बर 28 -- चकेरी। जाजमऊ में थाने से करीब दो सौ मीटर दूर एक मोबाइल शॉप का की दीवार में सेंधमारी कर दो लाख की चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया। साथ ही आरोपित के फरार साथी की तलाश में जुटी है। जाजमऊ के तिवारीपुर निवासी सचिन वर्मा की नई चुंगी पर थाने से करीब दो सौ मीटर दूर मोबाइल की दुकान है। उन्होंने जाजमऊ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पांच नवंबर की देर रात चोरों ने दुकान के पीछे से दीवार में सेंधमारी कर दुकान में रखे मोबाइल व 15 हजार रुपये समेत करीब दो लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया था। थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने गुरुवार देर रात प्योंदी गांव पुलिया के पास से एक आरोपित को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम कानपुर देहात के ग्राम मुंडेरा विक्...