अंबेडकर नगर, सितम्बर 9 -- दुलहूपुर, संवाददाता। मोबाइल व पर्स लूट कर भाग रहे अन्तरजनपदीय शातिर को मालीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया। पुलिस के गिरफ्त में आए आरोपी के विरुद्ध जौनपुर एवं अयोध्या जिले में भी आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। अखंडनगर थाना क्षेत्र के भेलारा निवासी आलोक कुमार पेट की परीक्षा देकर मालीपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतर कर घर जाने के लिए बाहर निकल रहे थे कि एक व्यक्ति उनका मोबाइल और पर्स छीनकर भागने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी की तो वह एक मस्जिद पर चढ़ गया जहां पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी की पहचान शाहगंज जिले के कस्बा निवासी संतोष पुत्र जेठू के रूप में हुई जिसके कब्जे से लूट का मोबाइल और पर्स बरामद हुआ। एसओ स्वतंत्र कुमार ने...