मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर। यात्री का मोबाइल व पर्स चोरी कर भागने के दौरान धराए शातिर नगर थाना क्षेत्र के पुरानी गुदरी निवासी शातिर मोहन कुमार को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वह पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है। आरपीएफ ने शनिवार को मोहन को प्लेटफॉर्म सात-आठ से दबोचा था। वह पूर्वी चंपारण के पकड़ीदयाल निवासी मंतोष कुमार का मोबाइल व पर्स चोरी कर भाग रहा था। उसे पास से दो स्मार्ट फोन, दो हनुमानी और चार हजार रुपये नकद बरामद किए गए थे। आरपीएफ ने रेल थाने में केस किया था। इसकी पुष्टि इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...