शामली, अक्टूबर 13 -- साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं आमजन को जागरूक करने हेतु थाना बाबरी पुलिस द्वारा एक विशेष साइबर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत एक मोबाइल वैन के माध्यम से थाना क्षेत्र के बाबरी, बनतीखेड़ा, बुटराडा, कसमपुर, भाजु, सहित दर्जनों गाँवो में विभिन्न स्थानों पर लोगों को साइबर सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मोबाइल वैन में लगे एलईडी स्क्रीन पर साइबर ठगी के विभिन्न तरीकों जैसे ऑनलाइन फ्रॉड, फिशिंग, ओटीपी धोखाधड़ी, सोशल मीडिया हैकिंग आदि से संबंधित वीडियो और स्लाइड्स दिखाकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई। इसके साथ ही थाना प्रभारी राहुल सिसोदिया द्वारा लोगों को बताया गया कि वे अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें, किसी को भी अपना ओटीपी, पासवर्ड या बैंक संबंधी जानकारी न दें। अभिय...