नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं को बेहतर करने की दिशा में लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत के कई प्रमुख कार्यों का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने उत्तम नगर के बाल उद्यान रोड पर मोबाइल वैन में बैठ कर स्वयं लोगों की समस्याओं को सुन कर उनको रजिस्टर में लिखा। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया की इन समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग विधायक कार्यालय नहीं आ सकते, यह मोबाइल वैन उनके दरवाजे पर भेजने की व्यवस्था की गई है। आशीष सूद ने कहा कि मोबाइल वैन को जनता के द्वार तक पहुंचाना दिल्ली की किसी भी विधानसभा में नया प्रयोग है। इससे सोमवार को उन्होंने जिन विकास कार्यों का उद्घाटन किया उनमें सीतापुरी में पुरानी सीवर लाइन का प्...