चमोली, फरवरी 8 -- उत्तराखंड को प्राकृतिक आपदा की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील माना जाता है। केन्द्र सरकार ने भी आपदा प्रबंधन को लेकर अलग से बजट की व्यवस्था की है और इस मुद्दे पर विशेष फोकस करने के लिए नीति बनायी है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा विभिन्न आपदाओं को लेकर चमोली जिले में आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से फील्ड पब्लिसिटी कैंपेन के तहत मोबाइल वैन संचालित की जा रही है। शनिवार को कलक्ट्रेट परिसर में अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने आपदा क्षेत्र प्रचार अभियान वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चमोली सीमान्त जिला होने के साथ साथ आपदा की दृष्टि से संवेदनशील जिला भी है और यहां के लोग इन समस्याओं से जूझते रहते हैं। इसी क्रम में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा एक एक जागरूकता वैन चलाया जा रहा है।...