बक्सर, जुलाई 11 -- बक्सर, हमारे संवाददाता। मवेशियों का समय पर इलाज करना प्रशासन की एक कड़ी चुनौती है। इसके लिए मोबाइल वेटनरी यूनिट वैन का सहारा लिया जा रहा है। ताकि, मवेशी पालकों के घर पर जाकर बीमार पशुओं का इलाज आसानी से किया जा सके। क्योंकि बीमार पशुओं को मवेशी अस्पताल में लाना एक चुनौती होती है। वहीं प्रशासन की ओर से समय-समय पर यह भी चेक किया जाता है कि जो मोबाइल वेटनरी यूनिट वैन चल रहा है उसके अंदर में रखी दवाएं मानक के अनुरूप में है या नहीं। इसी कड़ी में पटना से आई टीम ने ब्रह्मपुर स्थित मोबाइल वेटनरी यूनिट वैन की जांच की। जांच क्षेत्रिय निदेशक अमित कुमार मिश्रा, जिला समन्वयक अग्निवेश कुमार ने की। इस दौरान दवा, वाहन की स्थित सभी गाइड लाइन के अनुसार पाया गया। वैन में डॉ सुनील कुमार, पारा मेडिकल वीर बजरंग पाठक मौजूद थे। इस सुविधा को और...