बाराबंकी, जून 9 -- बाराबंकी। 108 व 102 नंबर एम्बुलेंस की तर्ज पर पशुओं के लिए संचालित 1962 मोबाइल वेटनरी यूनिट पशुपालकों के लिए काफी मुफीद साबित हो रही है। एक कॉल पर पशु चिकित्सकों की टीम पशुपालक के घर पहुंच पशुओं का इलाज कर दवाएं तक वितरण कर रही है। गंभीर पशुओं को एम्बुलेंस से नजदीकी पशु चिकित्सालय लाकर भी उपचार कराने की सुविधा है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अतुल कुमार अवस्थी ने बताया कि जिले में आठ वाहन 1962 मोबाइल वेटनरी यूनिट के निशुल्क संचालित हैं। यह टीम गांव-गांव पहुंचकर पशुपालकों की सेवा में समर्पित कार्य कर रही है। यह मोबाइल यूनिट न केवल बीमार पशुओं का समय पर इलाज कर रही है। बल्कि बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। नोडल व सदर पशु चिकित्सालय में तैनात डॉ अमित वर्मा ने बताया कि सरकार द्वार...