रिषिकेष, नवम्बर 24 -- परशुराम चौक पर 12 से अधिक दबंगों ने मोबाइल विक्रेता पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक धीरज अरोड़ा निवासी रेलवे रोड, ऋषिकेश ने तहरीर दी। उन्होंने बताया कि 22 नवंबर को वह रेलवे रोड पर अपनी मोबाइल की दुकान बंद कर घर जा रहे थे। आरोप है कि परशुराम चौक पर उन्हें मानस सचदेव समेत करीब 16 अज्ञात लोगों ने रोक लिया। चाकू, सरिये और अन्य धारदार हथियार से वार कर लहुलूहान कर दिया और फरार हो गए। आरोपी उनके गले से सोने की चेन और जेब में रखे 26 हजार रुपये भी ले गए। उपचार के दौरान उनके शरीर में टांके लगाने पड़े। सोमवार को पुलिस ने आरोपी मानस सचदेवा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। एसएसआई भारत सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...