गोपालगंज, जुलाई 29 -- थावे प्रखंड के सभागार में मंगलवार को लगायी गयी मोबाइल लोक अदालत बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना से आए न्यायिक सदस्य हुए शामिल फोटो नंबर 123: थावे प्रखंड के सभागार में आयोजित मोबाइल लोक अदालत में मौजूद पटना से आए टीम के सदस्य, बैंकों के प्रतिनिधि व पक्षकार गोपालगंज, विधि संवाददाता। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार गोपालगंज के तत्वावधान में थावे प्रखंड के सभागार में मंगलवार को मोबाइल लोक अदालत सह विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना से आए न्यायिक सदस्य अमर ज्योति श्रीवास्तव और दो गैर न्यायिक सदस्य राम निवास प्रसाद व संजय कुमार मिश्रा शामिल हुए। इसमें बैंक के 18 वादों का समझौता 5,97,300 रुपए में करते हुए मौके पर ही 5, 86,...