गोपालगंज, अगस्त 2 -- फुलवरिया प्रखंड सभागार में आयोजित हुई मोबाइल लोक अदालत 3,43,896 में हुआ समझौता, मौके पर 2,89,499 रुपए की हुई वसूली फुलवरिया, एक संवाददाता। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गोपालगंज के तत्वावधान में गुरुवार को फुलवरिया प्रखंड सभागार में मोबाइल लोक अदालत सह विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मोबाइल लोक अदालत में पटना से आए न्यायिक सदस्य अमर ज्योति श्रीवास्तव तथा दो गैर-न्यायिक सदस्य राम निवास प्रसाद एवं संजय कुमार मिश्रा की उपस्थिति में कुल 15 मामलों का निष्पादन किया गया। इनमें 3 बैंक वाद, 4 सुलहनीय आपराधिक वाद एवं 5 बिजली से संबंधित वाद शामिल थे। इन मामलों का कुल 3,43,896 रुपए में समझौता हुआ, जबकि मौके पर 2,89,499 की राशि की वसूली भी की गई। कार्यक्रम में विभिन्न ...