श्रावस्ती, अप्रैल 28 -- श्रावस्ती, संवाददाता। मोबाइल खरीदने के लिए मां ने रुपये नहीं दिए। इससे नाराज होकर किशोर ने फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हरदत्त नगर गिरण्ट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महरू मूर्तिहा के मजरा गुजरनपुरवा निवासी जिब्राइल (14) पुत्र इसराइल मोबाइल खरीदने के लिए रुपये मांग रहा था। रविवार को किशोर ने मां से रुपये मांगे और मोबाइल खरीदने को कहा। इस पर मां ने मोबाइल खरीदने से मना करते हुए रुपये देने से इनकार कर दिया। इससे नाराज होकर जिब्राइल ने घर के कमरे में जाकर छत के पंखे से फांसी का फंदा डाल कर लटक गया। इससे उसकी मौत हो गई। कमरे में पहुंची मां ने बेटे की लटकी लाश देखी तो रोने चिल्लाने लगी। रोने की आवाज सुनकर पास पड़ोस के लोग एकत्र हो गए। सूचना पुल...