बस्ती, अप्रैल 19 -- कुदरहा। लालगंज थानाक्षेत्र के जिभियांव चौराहे के पास एक व्यक्ति से मोबाइल छीनकर भागने के आरोप में राहगीरों ने दौड़ाकर दूसरे व्यक्ति को पकड़ लिया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया। चौकी इंचार्ज कुदरहा रामअशोक यादव ने बताया कि दोनों व्यक्ति मारपीट कर एक दूसरे पर मोबाइल छीनने का आरोप लगा रहे थे। शांति व्यवस्था को देखते हुए दोनों का चालान कर उन्हें न्यायालय भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि जिभियांव निवासी पवन कुमार उर्फ राजन शाम करीब साढ़े सात बजे किसी काम से कुदरहा बाजार पैदल जा रहे थे। पवन के मुताबिक जैसे ही वह कुदरहा-लालगंज मार्ग पर जिभियांव चौराहे के पास पहुंचा तो सड़क के किनारे गड्ढे में पानी भरा होने से फिसल कर गिर गए। आरोप है कि तभी रामू नाम का व्यक्ति मोबाइल छीनकर भागने लगा। शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने दौड़कर पकड़ लिय...