मोतिहारी, जून 10 -- मधुबन, निसं। मधुबन सीएचसी में इलाज के लिए आउटडोर में आए रोगियों को मोबाइल लेकर नहीं आने पर कठिनाई का सामना करना पड़ता है। सीएचसी के अनुसार अब रोगियों का इलाज ऑनलाइन रज्ट्रिरेशन से होता है। मोबाइल लेकर नहीं आने पर ऑनलाइन रज्ट्रिरेशन का ओटीपी रोगी के मोबाइल पर नहीं जा पाता है। ऐसी स्थिति में रोगियों की पर्ची सीधे काट दी जाती है। रज्ट्रिरेशन के बाद टोकन नम्बर स्केन व केयर की टेबल से लेना पड़ता है। रोगी टोकन नम्बर लेकर डॉक्टर की टेबल पर जाते हैं। उसके बाद डॉक्टर बीमारी के अनुसार दवा ऑनलाइन लिखकर दवा वितरक के काउंटर भेजते हैं। तब रोगियों को दवा मिलती है। इस प्रक्रिया में परेशानियों का सामना रोगियों को करना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी मोबाइल लेकर नहीं आने वाले रोगियों को करनी पड़ती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...