बक्सर, मई 3 -- थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते 02 मई को घटी थी घटना युवती की मां ने स्थानीय थाने में दर्ज करायी एफआईआर कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के एक गांव से एक किशोरी के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। घटना 02 मई की बताई जा रही है। गायब किशोरी कहां और किस हालत में है, यह सवाल फिलहाल परिजनों के जेहन में लगातार कौंध रहा है। सामाजिक लोकलाज को देखते हुए वे अपने स्तर से किशोरी की काफी खोजबीन की। परन्तु, कहीं उसका सुराग नहीं मिला। किशोरी के लापता होने से घरवाले काफी परेशान हैं। किसी अनहोनी की आशंका को भांप किशोरी की मां ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। थाने में दिए आवेदन के अनुसार 15 वर्षीय किशोरी इस साल दसवीं की परीक्षा पास की है। घटना के दिन दोपहर में वह परिजनों से दुकान जाने की बात बोलकर निकली थी। इस दौर...