फरीदाबाद, सितम्बर 30 -- पलवल। कैंप थाना पुलिस ने मोबाइल लूट मामले में फरार चल रहे आरोपी कृष्ण निवासी लालपुर, मथुरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार 15 मार्च 2025 को कैम्प बाजार में युवक का मोबाइल छीनकर आरोपी फरार हो गया था। इससे पहले लूटा हुआ मोबाइल खरीदने वाले आरोपी मनीष को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आरोपी ने पूछताछ में वारदात को साथी के साथ मिलकर अंजाम देना कबूल किया। पुलिस ने बताया कि फरार तीसरे आरोपी की तलाश जारी है और उसे भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...