बरेली, सितम्बर 2 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता मोबाइल लूट का विरोध करने से गुस्साएं कुछ युवकों ने मुरादाबाद के युवक को ट्रेन से धक्का दे दिया। जिससे उसे गंभीर चोट आई। राहगीरों की सूचना पर 112 नंबर पुलिस पहुंची। एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। यहां उसका इलाज चल रहा है। शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं। सूचना पर परिवार के लोग भी अस्पताल आ गये। मुरादाबाद के थाना भगतपुर क्षेत्र के गांव महेशपुर निवासी 25 वर्षीय अंकित ने बताया, मुरादाबाद में वह एक कबाड फैक्ट्री में नौकरी करता है। सोमवार की रात को वह डयूटी करके अपने घर जा रहा था। तभी रास्ते में चार-पांच युवक मिले। उससे 50 रुपये मांगे। जब उसने मना किया तो उसके हाथ से मोबाइल छीनकर भागने लगे। आरोपी युवक मुरादाबाद से एक ट्रेन में सवार हो गये। वह भी पीछा करते हुए ट्रेन में चढ़ गया। बरेली से पहले उसने ...