मुजफ्फरपुर, फरवरी 27 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सुगौली से दानापुर जा रही सुगौली-दानापुर मेमू एक्सप्रेस (नंबर 15515) में मोबाइल लूटपाट के दौरान एक यात्री चलती ट्रेन से नीचे गिर गया। बुधवार को दिनदहाड़े यह घटना मुजफ्फरपुर जंक्शन से रामदयालु नगर के बीच हुई। घायल यात्री 28 वर्षीय गोलू यादव पूर्वी चंपारण के छौड़ादानों थानांतर्गत एकडरी गांव के निवासी हैं। पीड़ित गोलू ने बताया कि मुजफ्फरपुर जंक्शन से ट्रेन खुलने के कुछ ही पलों के बाद दोनों अपराधी ने उसे घेरकर झपट्टा मारते हुए मोबाइल छीन लिया। इसी क्रम में संतुलन गड़बड़ाने से वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गया। संयोग अच्छा था कि उसकी जान बाल-बाल बच गई। हालांकि, काफी चोट लगी है। बाद में सोनपुर मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष की सूचना पर हरकत में आई आरपीएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल गोलू को इलाज के ल...