बाराबंकी, अगस्त 5 -- दरियाबाद। चलती ट्रेन के गेट पर हाथ मे मोबाइल लेकर खड़े युवक के हाथ पर डंडा मारकर तीन युवकों ने मोबाइल लूट लिया। पीड़ित ने चेन पुलिंग कर आरोपितों का पीछा कर ग्रामीणों की सहायता से तीनो आरोपियों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। युवक की तहरीर पर तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दरियाबाद क्षेत्र के ग्राम जठौती कुर्मियान निवासी सचिन वर्मा पुत्र सुबोध वर्मा शनिवार को इंटरसिटी ट्रेन से लखनऊ से दरियाबाद वापस लौट रहे थे। दरियाबाद स्टेशन नजदीक आने पर युवक सचिन ट्रेन के गेट पर आकर खड़ा हो गया। इस दौरान युवक हाथ में मोबाइल लिए हुए था। लालपुर गुमान क्रासिंग के बाद ट्रेन धीमी होने लगी थी तभी रेलवे लाइन के बगल डंडा लेकर खड़े तीन युवकों ने सचिन के हाथ पर डंडे से प्रहार करके मोबइल लूट लिया और भागने लगे। जिसके बाद पीड़ित ने शोर मचा...