गाज़ियाबाद, जून 13 -- गाजियाबाद। मोबाइल लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 16 मोबाइल फोन, चोरी की बाइक और दो हजार रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपियों कई घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली है। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि नगर कोतवाली थाने की पुलिस टीम गुरुवार शाम क्षेत्र में गश्त व संदिग्धों की चेकिंग कर रही थी। रात करीब साढ़े 10 बजे रामलीला ग्राउंड के गेट नंबर-दो पर पहुंचने पर मुखबिर ने सूचना दी कि दो लड़के लूट और चोरी के मोबाइल लेकर घंटाघर की तरफ से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन की तरफ चोरी की बाइक से जा रहे हैं। थोड़ी ही देर बाद बाइक पर दो लड़के आते दिखाई दिए, जिनकी तरफ मुखबिर ने इशारा कर दिया। इस पर पुलिस टीम ने युवकों को रूकने का इशारा किया ...