हरदोई, मई 13 -- हरदोई। शहर पुलिस ने एक शातिर अपराधी व दो बाल अपचारियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से शहर में लूटे गए दो मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। एसपी नीरज जादौन ने बताया कि 25 मार्च 2025 को हरपालपुर थाना क्षेत्र के ललुआमऊ निवासी अनंत राम ने कोतवाली शहर में तहरीर दी थी। आरोप लगाया था कि नवीन सब्जी मंडी लखनऊ रोड पर वह खड़ा था। तभी बाइक पर सवार तीन अज्ञात व्यक्ति जाकर उसके पास से मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे। इस संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। वहीं 10 मई को शहर के मोहल्ला आजाद नगर निवासी अंबेश सिंह ने बताया कि बाइक पर सवार दो अज्ञात व्यक्ति उसका मोबाइल छीनकर जेल रोड की तरफ भाग गए हैं। इस मामले में भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। दोनों मामलों में पुलिस जांच कर रही थी। जांच के दौरान प्रकाश में आए कोतवाली शहर क्षेत्र के धन्नू पुरव...