लखीमपुरखीरी, नवम्बर 20 -- भीरा पुलिस ने लूट की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि 19 नवम्बर को हुई इस घटना में पीड़ित से जबरन मोबाइल छीन लिया गया था, जिसके संबंध में थाना भीरा में मुकदमा दर्ज हुआ था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी व सीओ गोला के निर्देशन में इंस्पेक्टर भीरा की टीम ने लगातार प्रयास कर घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान विमल श्रीवास्तव उर्फ रामकुमार 28 वर्ष निवासी लालापुर थाना गोला के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने उसके कब्जे से एक अदद सैमसंग मोबाइल फोन बरामद किया है, जिसे उसने घटना के दौरान लूटा था। गिरफ्तारी करने वाली टीम एसआई रमेश सिंह सेंगर, हेड कांस्टेबल हेमन्त कुमार सिंह आरक्षी अंकित कुमार, हरेन्द्र सिंह...