मुजफ्फर नगर, मई 30 -- महिला से आईफोन लूटने वाले बदमाशों से थाना सिविल लाइन पुलिस की संधावली कट के पास मुठभेड़ हो गयी। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। उसका साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश से घटना से प्रयुक्त, मोबाइल व तमंचा बरामद कर लिया है। फरार साथी की पुलिस तलाश कर रही है। थाना सिविल लाइन प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने तीन दिन पूर्व सरकूलर रोड पर स्थित मोहल्ला सुमन विहार में बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला से आई फोन लूट लिया था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि महिला से लूट करने वाले बदमाश संधावली कट के पास घूम रहे है। पुलिस ने मौके पर पहंुचकर बदमाशों की घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश विजय मलिक उर्फ ग...