मुजफ्फरपुर, जनवरी 27 -- बोचहां,हिन्दुस्तान संवाददाता गरहां थाने के बसौली लाला भुईंया चौर में सोमवार की शाम मोबाइल लूटने के विरोध पर बाइक सवार तीन की संख्या में बदमाशों ने कोचिंग से घर लौट रहे छात्र को गोली मार दी। इसमें रामपुर जयपाल पंचायत के विशुनपुर दामोदर माहपुर निवासी संजय प्रसाद के पुत्र आदित्य कुमार (18) गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे दो गोली पेट में लगी है। घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष आशीष कुमार ठाकुर ने अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर राजीव रंजन ने बताया कि छात्र की हालत खतरे से बाहर है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार तीन की संख्या में बदमाश उसका पीछा कर रहे थे। चौर में छात्र के पहुंचते ही उसे घेर लिया और मोबाइल निकालने को कहा। इसी दौरान छात्र खेत में काम कर रहे किसानों को देखकर चिल्लाना शुरू किया, जिसके बाद सभी सड़क...