लखनऊ, अप्रैल 14 -- लाटूशरोड पर शनिवार को बाइक सवार बादमाश ने दोस्त का इंतजार कर रहे युवक का मोबाइल लूट लिया। पीड़ित ने बाइक से दौड़ाकर राहगीरों की मदद से लुटेरे को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पांडेयगंज निवासी शिवा सोनकर शनिवार रात करीब 10 बजे लाटूशरोड स्थित कसाईबाड़ा मोड़ पर बाइक रोककर दोस्त का इंजतार कर रहे थे। इस बीच बाइक सवार एक युवक पीछे से आया और मोबाइल लूटकर भाग निकला। इसपर शिवा ने चीख पुकार मचाते हुए बदमाश के पीछे अपनी बाइक दौड़ा दी। शिवा ने गणेशगंज में ओवरटेक कर बदमाश को रोक लिया। पकड़े जाने के डर से वह पीड़ित की बाइक में टक्कर मारकर भागने का प्रयास करने लगा। राहगीरों की मदद से शिवा ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इंस्पेक्टर सुनील कुमार आजाद के मुताबिक आरोपित की पहचान बाराबंकी के पटेल नगर गायत्रीपुरम निवासी विकास वर्मा क...