कानपुर, जनवरी 23 -- सरसौल। रूमा औद्योगिक क्षेत्र में प्राइवेट नौकरी करने वाले युवक का मोबाइल लूटकर भाग रहे आरोपियों की स्कूटी फिसल गई। इसके बाद लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। बांदा निवासी दिलीप कुमार रूमा क्षेत्र में नौकरी करते हैं। गुरुवार देर रात ड्यूटी के बाद फैक्ट्री से घर जा रहे थे। आरोप है कि हाईवे पर पीछे से आए स्कूटी सवार युवकों ने हाथ से मोबाइल छीन लिया और चकेरी की तरफ भागने लगे। दिलीप ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने दोनों को दौड़ाया। कुछ दूरी पर उनकी स्कूटी फिसल गई और गिर गए। इसके बाद दोनों पकड़ लिए गए। दिलीप की तहरीर पर पुलिस ने पकड़े गए चकेरी के शिवकटरा निवासी जसप्रीत सिंह व उसके साथी ओमपुरवा लालबंगला निवासी दीपांशु सिंह पर रिपोर्ट दर्ज कर ली। लूट का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया। महाराजपुर...