फिरोजाबाद, जुलाई 13 -- शिकोहाबाद। शनिवार तड़के पुलिस की दाहिनी पुलिया के पास बाइक सवार मोबाइल लुटेरों से मुठभेड़ हो गई। लुटेरों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा चलाई गोली एक लुटेरे के पैर में लग गई। लुटेरों के पास से लूटे मोबाइल के साथ तमंचा, कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने घायल लुटेरे को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा। प्रेमवीर पुत्र जसवन्त सिंह निवासी खतौली थाना नसीरपुर शुक्रवार को तहसील तिराहा पर मोबाइल से बात कर रहा था। इस दौरान अपाचे सवार दो बाइक सवार लुटेरे उसका मोबाइल लूटकर भाग गए हैं। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। मोबाइल लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमों को लगाया गया। शनिवार तड़के पुलिस को मुखबिर से सूचना दी मोबाइल की लूट करने वाले बदमाश डाहिनी पुलि...