मेरठ, मई 3 -- सरधना। कांवड़ मार्ग पर दौराला गंगनहर पुल के पास ट्रक हुई मोबाइल लूट की घटना का शुक्रवार को सरधना पुलिस ने खुलासा कर दिया। ट्रक मिस्त्री से बदमाशेां ने नोकिया का मोबाइल लूटा था, जबकि पुलिस ने खुलासे में बदमाश के पास से ओपो का मोबाइल बरामद दिखाया। गुडवर्क की जल्दबाजी में पुलिस यह भूल गई कि एफआईआर में नोकिया का मोबाइल लुटने का जिक्र किया है। पुलिस इस खुलासे को लेकर सवालों के घेरे में है। गुरुवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने हर्रा निवासी ट्रक मिस्त्री शाहरुख से मोबाइल लूटा था। बदमाश सरधना की ओर फरार हुए थे। पीड़ित ने थाने में दी तहरीर में बदमाशों द्वारा नोकिया का मोबाइल लूटने का जिक्र किया। शुक्रवार शाम सरधना पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी किया। जिसमें लूट का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार दिखाया। आरोपी का नाम इरशाद निवासी किला खेव...