संभल, जनवरी 14 -- नगर के मोहल्ला ब्रह्म बाजार में मोबाइल रिपेयरिंग को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। घटना में दोनों पक्षों से छह लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज को सीएचसी भिजवाया। पूरे मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कीं हैं। सोमवार की शाम ब्रह्म बाजार स्थित एक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर दूसरे पक्ष का एक युवक करीब 15 दिन पहले अपना मोबाइल रिपेयरिंग के लिए दे गया था। आरोप है कि तय समय बीतने के बाद भी मोबाइल ठीक नहीं किया गया। जब युवक ने मोबाइल के बारे में जानकारी लेनी चाही तो दुकान संचालक द्वारा अभद्रता किए जाने का आरोप लगाया गया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो गाली-गलौज और फिर मारपीट में बदल गई। दोनों पक्षों में जमकर ला...