मुरादाबाद, जनवरी 15 -- क्षेत्र के ग्राम मलवाड़ा उर्फ मानपुर में मुख्य मार्ग के किनारे स्थित एक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में आग लगने से मोबाइल रिपेयरिंग की मशीनें एवं नए व पुराने मोबाइल सहित काफी सामान जलकर राख हो गया। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची व आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक काफी सामान जलकर राख हो चुका था। आग से लाखों रुपए का नुक़सान बताया जा रहा है। ग्राम मलवाड़ा उर्फ मानपुर निवासी आकिब के अनुसार ग्राम मलवाड़ा उर्फ मानपुर की मुख्य मार्केट में उसकी आकिब कम्युनिकेशन के नाम से मोबाइल रिपेयरिंग एवं मोबाइल से संबंधित उपकरण की दुकान है। बताया कि बुधवार की रात में वह अपनी दुकान बंद करके घर आया था तभी रात में करीब 1 बजे मार्केट स्वामी का उनके पास फोन आया व उन्होंने बताया कि उसकी दुकान में आग लग रही है। इसके बाद वह दुकान ...