धनबाद, नवम्बर 19 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता परिजनों ने मोबाइल रिचार्ज नहीं कराया तो नाराज युवती ने जहर खा कर जान देने की कोशिश की। युवती गिरिडीह के डुमरी की रहनेवाली है। मंगलवार की शाम हुई इस घटना के बाद युवती को धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया। यहां इलाज के बाद उसे भर्ती कर लिया गया है। उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। परिजनों के अनुसार युवती अपनी मां को मोबाइल रिचार्ज करने को कह रही थी। मां ने ऐसा नहीं किया। इसी से आक्रोशित युवती ने घर में रखा कीटनाशक खा लिया। तबीयत खराब होने के बाद उसने परिजनों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद उसे इलाज के लिए पास के अस्पताल में ले जाया गया। वहां से उसे धनबाद मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। गिरिडीह के बगोदर की रहनेवाली 12 वर्षीया किशोरी ने भी मंगलवार की शाम ...