रांची, मई 29 -- रांची, वरीय संवाददाता। कोकर ढेला टोली के रहने वाले आलोक रंजन झा से साइबर अपराधियों ने मोबाइल रिचार्ज करवाकर उनके खाते से 1.45 लाख की अवैध निकासी कर ली। घटना 18 से 19 मई के बीच घटी। इस संबंध में आलोक रंजन झा ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आलोक रंजन झा ने आवेदन में कहा कि उनके घर के इनवार्टर में कुछ खराबी आ गई थी। इस वजह से वह माइक्रोटेक कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर गूगल में तलाश रहे थे। 18 मई को उन्होंने एक नंबर पर फोन किया। उसने कहा कि वह माइक्रेटक कंपनी के कस्टमर केयर से है। समस्या जानने के बाद उस व्यक्ति ने उन्हें अगले दिन समाधान करने की बात कही। इसके लिए 25 रुपए का भुगतान करने को कहा। राशि भुगतान करने के लिए उस व्यक्ति ने पीड़ित के व्हाट्सऐप नंबर पर एक लिंक भेजा। लिंक को डाउनलोड करने के बाद राशि भुगतान करने क...