नई दिल्ली, जुलाई 7 -- मोबाइल यूजर्स को तगड़ा झटका लग सकता है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार कंपनियां इस साल के आखिर तक अपने प्लान्स को 10 से 12 पर्सेंट तक महंगा कर सकती है। इंडस्ट्री एग्जिक्यूटिव और ऐनालिस्ट्स ने कहा कि मई में ऐक्टिव यूजर्स की संख्या में बढ़त और लगातार पांच महीने तक नेट यूजर में बढ़त के चलते टेलिकॉम कंपनियों की भूख बढ़ गई है। यूजरबेस में बढ़त को देखते हुए कंपनियां एक बार फिर से टैरिफ हाइक कर सकती हैं। हालांकि, उन्होंने आगाह किया कि जुलाई 2024 में बेस प्लान की कीमतों को 11-23% तक बढ़ाया गया था। ऐसे में अब और कोई भी टैरिफ हाइक का फैसला गलत साबित हो सकता है।ऑफर किए जाने वाले डेटा में की जा सकती है भारी कमी ऐनालिस्ट्स का कहना है कि अगले राउंड में टियर प्राइसिंग की शुरुआत भी हो सकती है, जिसमें अधिक डेटा पैक खरीदने के लिए ऑफर किए जा...