नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स और स्पैम कॉल्स से परेशान हैं, तो अब यह परेशानी दूर होने वाली है। मोबाइल फोन यूजर अब स्मार्टफोन की स्क्रीन पर अनजान कॉलर्स के नाम देख पाएंगे। ईटी टेलिकॉम की रिपोर्ट के अनुसार टेलिकॉम ऑपरेटरर्स ने हरियाणा और हिमाचल प्रदेश सर्कल में कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन (CNAP) सर्विस का ट्रायल शुरू कर दिया है। इनकमिंग कॉल के लिए सिर्फ नंबर ही नहीं, बल्कि कॉल करने वाले का नाम भी अनिवार्य रूप से दिखाने का यह कदम स्पैम और स्कैम कॉल्स पर रोक लगाने के लिए है। इससे उन स्पैम कॉल्स में कमी आने की उम्मीद है, जो किसी और के नाम या किसी और संस्था के नाम से कॉल करके यूजर्स को परेशान करते हैं।जियो हरियाणा में और एयरटेल हिमाचल प्रदेश में कर रहा ट्रायल रिलायंस जियो, वोडाफोन आइडिया (Vi) और सरकारी कंपनी बीएसएनएल हरियाणा मे...