नई दिल्ली, जुलाई 2 -- मोबाइल यूजर्स को तगड़ा झटका लगा है। टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने अपने 107 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी को कम कर दिया है। पहले यह प्लान 35 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था। अब इस प्लान में यूजर्स को केवल 28 दिन की ही वैलिडिटी मिलेगी। अच्छी बात यह है कि प्लान में ऑफर किए जाने वाले बेनिफिट्स में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है। बीएसएनएल के इस प्लान में यूजर्स को इंटरनेट यूज करने के लिए 3जीबी डेटा दिया जा रहा है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घट कर 40Kbps की हो जाती है। प्लान में आपको 200 मिनट की फ्री वॉइस कॉलिंग मिलेगी। कुल मिलाकर कहा जाए, तो यह प्लान पहले से ज्यादा महंगा हो गया है। पहले इसे यूज करने का डेली खर्च 3.05 रुपये था, जो अब बढ़ कर 3.82 रुपये हो गया है। बीएसएनएल...