सहारनपुर, दिसम्बर 12 -- सीएमओ ऑफिस के अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट के मैनेजर को कर्मचारी द्वारा सुसाइड नोट भेजकर धमकाने का मामला सामने आया है। थाना जनकपुरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बेलड़ा गांव निवासी वरुण चौधरी पुत्र राजेंद्र सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह सीएमओ ऑफिस के अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट में कार्यरत हैं। पीड़ित के अनुसार आरोपी पन्नीलाल पुत्र सीताराम निवासी आलमपुर पिछले कई माह से महिला डॉक्टर के साथ ड्यूटी के दौरान बदतमीजी कर रहा था और उनके चरित्र पर टिप्पणी करता था। इसकी शिकायत महिला डॉक्टर ने मुख्यालय लखनऊ में की थी। मामले की जांच के दौरान पन्नीलाल को निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद 10 दिसंबर को उसने मैनेजर के मोबाइल नंबर पर आत्महत्या की धमकी वाला नोट भेज दिया। थाना प्रभारी पीपी स...