बेगुसराय, नवम्बर 23 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़ी गाछी वार्ड-45 में शनिवार को 13 वर्षीय लड़के ने मोबाइल गेम की लत के कारण गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक रवि कुमार था। वह चंदन तांती का पुत्र था। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। उसके बाद सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि रवि कई दिनों से मोबाइल में रिचार्ज कराने की जिद कर रहा था। शनिवार को रिचार्ज न होने पर वह नाराज होकर कमरे में चला गया और फांसी लगा ली। घटना के समय वह अपने दादा शंकर तांती के साथ घर पर था। जबकि माता-पिता प्रदेश में मजदूरी करते हैं। परिवार में उसके दो भाई और एक बहन है। अचानक हुई इस घटना से इलाके में शोक है। स्थानीय लो...