इंदौर, जुलाई 9 -- इंदौर के 20 साल के आर्यन चौहान ने मोबाइल गेमिंग की दुनिया में बड़ा खिताब जीता है। बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) प्रो सीरीज 2025 के ग्रैंड फिनाले में अपनी चार सदस्यीय टीम TMG Gaming के साथ मिलकर आर्यन ने 1.25 करोड़ रुपये की इनामी राशि जीतकर इतिहास रच दिया। यह टूर्नामेंट, जो दिल्ली के यशोभूमि सेंटर में 4 से 6 जुलाई 2025 को हुआ, देश की टॉप 16 गेमिंग टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला था। आर्यन की टीम, जिसमें इंदौर के साथ-साथ देवास, सूरत और रांची के खिलाड़ी शामिल थे, ने शानदार प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम किया।मां के सपोर्ट ने बदली तस्वीर आर्यन की कहानी मेहनत और समर्पण की मिसाल है। लॉकडाउन के दौरान जब ज्यादातर लोग समय बिताने के तरीके ढूंढ रहे थे, तब आर्यन ने अपने गेमिंग स्किल्स को निखारा। शुरुआत में उनके परिवार को लगता था कि म...