लखीसराय, मई 5 -- बड़हिया,एक संवाददाता मोबाइल बेचने की चाहत एक युवक को इतनी भारी पड़ गई कि उसे लाठी डंडे के साये से जान बचाकर भागना पड़ा। घटना बीते एक मई की है। जानकारी अनुसार दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र अंतर्गत मालपट्टी निवासी 23 वर्षीय मो अतिकउल्लाह के साथ बड़हिया में एक संगीन घटना को अंजाम दिया गया। जो बीते गुरूवार को मोबाइल बेचने के उद्देश्य से (ओएलएक्स) पर हुए संपर्क के बाद बड़हिया पहुंचा था। जहां योजना के तहत उसे जाल में फंसाया गया। पीड़ित द्वारा थाना में दिए गए लिखित आवेदन के अनुरूप मुख्य आरोपी आशीष राज ने मोबाइल खरीदने के नाम पर अतिकउल्लाह को बड़हिया बुलाया। जिसे श्रीकृष्ण चौक से बाइक पर बैठाकर कहीं गाछी में ले गया। जहां पहले से मौजूद सात की संख्या में अज्ञात लोगों ने लाठी डंडे और हथियार के बल पर उसके साथ अभद्र व्यवहार, गाली-गलौ...