भदोही, नवम्बर 13 -- भदोही, संवाददाता। जिले की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल की बरामदगी में बेहतर काम किया है। माह अक्तूबर में जारी सीईआईआर पोर्टल पर निस्तारण में सूबे में सातवां तथा जोन में पहला स्थान हासिल किया है। एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि गुम हुए मोबाईल फोन के संबंध में सीईआईआर पोर्टल पर मिले शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराने का काम किया जाता है। ताकि लोगों के गायब मोबाइल को संबंधित को समय पर सुपुर्द कराया जा सके। जिले के थानों पर नियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटरों को पोर्टल के प्रभावी उपयोग के माध्यम से गुम हुए मोबाइलों की बरामदगी, जनसुनवाई को प्रेरित किया जाता है। मोबाइल का आईएमईआई नंबर, ट्रेसबिलिटी डिटेल्स, जैसे सिम नंबर और लोकेशन के आधार पर उसे बरामद किया जाता है। अक्टूबर में जारी रैंकिंग में प्रदेश के शीर्ष 10 जिलों में सातवां एवं जोन स्...