लखनऊ, नवम्बर 30 -- मोबाइल फोन का अध्याधिक प्रयोग और टीवी सीरियल परिवार में कलह व दूरी का मुख्य कारण बन रहे हैं। मोबाइल ने परिवार के सदस्यों को अलग-अलग कमरों में पहुंचा दिया है और तमाम टीवी धारावाहिक से घरों में अनावश्यक विवाद पैदा हो रहे हैं। सेक्टर-ए, सीतापुर रोड योजना कॉलोनी स्थित श्रीरामलीला पार्क में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन रविवार को कथा व्यास गोविंद मिश्रा ने लोगों ने मोबाइल फोन के अनावश्यक उपयोग से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आज के युग में परिवार बचाने के लिए डिजिटल अनुशासन जरूरी है। कथाव्यास ने जड़ भरत की कथा सुनाते हुए कहा कि बाहरी रूप से असामान्य दिखने वाला व्यक्ति भी भीतर से उच्च, धैर्यवान और ज्ञानवान हो सकता है। उन्होंने कहा कि समाज में आज भी लोग व्यक्ति को उसके बाहरी व्यवहार, रूप-रंग और स्थिति से आंक लेते हैं...