संतकबीरनगर, अगस्त 10 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा बाजार से मोबाइल बनवाकर घर लौट रहे युवक पर कुछ लोगों ने महुली क्षेत्र के कोदवट स्थित कुटी के निकट हमला करके घायल कर दिया। इस मामले में शनिवार को पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी गई तहरीर में रेवटा के मनीष राय पुत्र भुनेश्वर राय ने बताया कि वह शुक्रवार को मोबाईल फोन मरम्मत कराने के लिए धनघटा बाजार गया था। देर शाम करीब आठ बजे जब वह वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान वह कोदवट गांव के कुटी के समीप पहुंचा। पहले से घात लगाकर बैठे गांव के साबित अली के पुत्र ने अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ उसे रोक लिया। गाली देने लगा। एतराज करने पर मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने शनिवार को पीड़ित की तहरीर पर प्रतिवादी साबित अली का लड़का नाम अज्ञात व कुछ अन्य नाम पता अ...