अमरोहा, सितम्बर 21 -- अमरोहा, संवाददाता। शहर में संचालित आबिदी प्लेवे स्कूल में शनिवार को पहुंचे सीनियर आईपीएस सैय्यद हसनैन ने बच्चों को मोबाइल प्रयोग के नुकसान बताते हुए कहा कि इससे बच्चों की मानसिक सेहत को बहुताधिक नुकसान पहुंच सकता है और स्क्रीन पर लगातार समय बिताने से उनकी एकाग्रता कमजोर हो सकती है। शनिवार को आबिदी प्लेवे स्कूल में ट्रांसपोर्ट के विभिन्न माध्यमों की प्रदर्शनी का अनावरण करने पहुंचे आईपीएस सैय्यद हसनैन (आईजी) और वैज्ञानिक सफी नकवी (पूर्व निर्देशक अर्थ एंड साइंस मंत्रालय) ने बच्चों से मुलाकात की, बच्चों के बनाए हुए यातायात के विभिन्न माध्यमों को देखकर उनकी सराहना की। बच्चों के बनाए हुए मॉडलों पर उनसे बातचीत की। विद्यालय में चल रहे मोबाइल जीरो स्क्रीन टाइम मुहिम पर बोलते हुए आईजी सैय्यद हसनैन ने बच्चों को बहुत प्यार से इस...