बस्ती, फरवरी 3 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। मां-बेटी मर्डर केस में आरोपी पिता-पुत्र को पुलिस ने दबोच लिया है। शनिवार/रविवार की देर रात आरोपी बलवीर उर्फ मुन्नर को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसके पिता कमलेश उपाध्याय उर्फ बिलोदर को एसटीएफ लखनऊ की टीम ने अमरावती महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित था। रविवार को दोनों आरोपितों को एसटीएफ लखनऊ व कप्तानगंज थाने की टीम ने अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन प्रथम/ एसीजेएम की कोर्ट में पेश किया गया। यहां दोनों आरोपितों को 15 फरवरी तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने रविवार को पुलिस लाइन के प्रेक्षागृह में मुठभेड़ में हुई बलवीर उर्फ मुन्नर निवासी सेंठा के गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि उसका नाम विवेचना के दौरान प...